BIHAR NEWS : जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया में केजी ग्रेजुएशन उत्सव का हुआ भव्य आयोजन
पूर्णिया : जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया ने अपने छोटे छात्रों के लिए एक विशेष और यादगार दिन का आयोजन किया, जिसमें केजी (किंडरगार्टन) कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षा की शुरुआत के महत्वपूर्ण कदम को उत्सव के रूप में मनाया. स्कूल के विशाल सभागृह में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस खास मौके को हर्षोल्लास से मनाया.
इस समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पीयूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभान्शु जैन, प्रधानाचार्या पुलोमा नंदी, एडमिन प्रमुख रजनी प्रसाद, उप प्रधानाचार्य राजकुमार दास, वरिष्ठ अकादमिक समन्वयक त्रिबेणी प्रसाद पाण्डेय एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ. आरती शिवहरे (एसोसिएट प्रोफेसर-साइकाट्री कटिहार मेडिकल कॉलेज) व डॉ. प्रणव प्रकाश सैकट्री, पूर्णिया साथ ही विद्यालय के अन्य विभाग के अकादमिक समन्वयक व लीड, समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं, विद्यार्थीगण एवं उनके अभिभावक भारी तादाद में उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. तत्पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पीयूष अग्रवाल,उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आभान्शु जैन एवं प्रधानाचार्या पुलोमा नंदी जी ने समारोह के विशेष अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.अतिथियों के स्वागत के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति और होने वाली विविध गतिविधियों को उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों के बीच साझा किया और कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए,बल्कि उन्हें आत्मविश्वासी व्यक्ति बनाने के लिए उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें अपने आप से प्रतिस्पर्धा करने देनी चाहिए जिससे बच्चे स्वावलंबी बने.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मविश्वास से भरना और उन्हें अगले शैक्षिक चरण के लिए तैयार करना था. इस अवसर पर बच्चों ने हार्ट ऑफ़ काइंडनेस थीम पर आधारित एक लघुनाटिका के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया. उनके द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुति अतिथियों,अभिभावकों और शिक्षकों को अभिभूत कर गईं.
अभिभावकों एवं शिक्षकों के द्वारा केजी के छात्रों का रिव्यु रिफ्लेक्शन भी लिया गया. इस समारोह में अभिभावकों ने अपने बच्चों की सफलता पर गर्व महसूस किया और इस महत्वपूर्ण दिन की यादें हमेशा संजोने की बात की. स्कूल प्रशासन ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ग्रेजुएशन डे केवल एक शैक्षिक यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है.
समारोह में बच्चों को उनके अकादमिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों तथा अपने कठिन प्रयासों और समर्पण के जरिये उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ग्रेजुएशन प्रमाणपत्र वितरित किए गए,जिससे उनके शैक्षिक जीवन के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को मान्यता मिली. बच्चों के चेहरे पर खुशी और गर्व की झलक दिखाई दे रही थी. अभिभावकों ने भी इस पल को अपने बच्चों के साथ सजीव रूप में जश्न मनाते हुए यादगार बना दिया.
ग्रेजुएशन डे समारोह में शामिल विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे पोषक और सुन्दर कैप पहने हुए थे,और उनका उत्साह देखने लायक था. स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों की सफलता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं.
इसके बाद केक कटिंग का कार्यक्रम हुआ.यूकेजी के छात्रों ने पहली कक्षा में प्रवेश कर रहे अपने वरिष्ठ साथी छात्रों को केक वितरित किया और उनके साथ फोटो खिंचवाकर इस पल को और भी यादगार बना दिया.इस खास दिन पर बच्चों ने अपनी पहली शैक्षिक यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया और अपने छोटे-छोटे कदमों के साथ बड़े सपने देखने की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया.
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. पीयूष अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, “हमारे छोटे विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया है कि वे आने वाले वर्षों में बहुत बड़ा मुकाम हासिल करेंगे. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें इस नई यात्रा में सफलता की शुभकामनाएं देते हैं. जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल पूर्णिया की पूरी टीम अपने विद्यार्थियों के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हर कदम पर मार्गदर्शन देने के लिए तत्पर है.“
समारोह के प्रमुख अतिथि डॉ. आरती शिवहरे (एसोसिएट प्रोफेसर-साइकाट्री कटिहार मेडिकल कॉलेज) व डॉ. प्रणव प्रकाश सैकट्री,पूर्णिया ने भी अपने संबोधन में बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने यह भी बताया कि इस छोटे से कदम के साथ बच्चे जीवन की एक नई शुरुआत कर रहे हैं,और विद्यालय उनके संपूर्ण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा ऐसी मंशा जताई.
विद्यालय के ड्रम-जैम विभाग ने भी अपने बेहतरीन और सुमधुर संगीत परफोर्मेंस के जरिये सभी उपस्थितों का मन जीत लिया.कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में अपनी मेहनत और लगन से नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यह भी कहा कि“आज का दिन उनके जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में से एक है,जो उन्हें अपने आने वाले वर्षों में सफलता की दिशा में मार्गदर्शन करेगा.“
अंत में इन्द्राणी ने धन्यवाद ज्ञापन कर उपस्थित सभी का आभार माना और राष्ट्रगान के साथ इस भव्य और अविस्मरनीय कार्यक्रम का समापन हुआ.