BIHAR NEWS : बोधगया से तीसरी बार विजयी राजद उम्मीदवार ने महाबोधि मंदिर में किया दर्शन, क्षेत्र की सुख-शांति के लिए मांगा आशीर्वाद

Edited By:  |
bihar news bihar news

बोधगया: बिहार केबोधगया विधानसभा-229 से महागठबंधन के राजद प्रत्याशीकुमार सर्वजीतनेलगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. जीत के बाद उन्होंने शनिवार को महाबोधि मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान बुद्ध का दर्शन कर पूजा-अर्चना की और पूरे क्षेत्र तथा प्रदेश की सुख-शांति,अमन-चैन और भाईचारे के लिए आशीर्वाद लिया.

राजद प्रत्याशीकुमार सर्वजीतचुनाव जीतनेके बाद महाबोधि मंदिर पहुंचे. मंदिर परिसर में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. राजद उम्मीदवार ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है और वे आने वाले समय में बोधगया के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे.

गौरतलब है किबिहार के बोधगया विधानसभाक्षेत्र केआरजेडी उम्मीदवार कुमार सर्वजीत चुनाव जीतेहैं. उन्होंने लोजपा प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को881मतों से हराया है.राजद प्रत्याशीको100236वोटमिला है.वहीं लोजपा प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को99355वोट मिले. इसतरहकुमार सर्वजीत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए बोधगया में अपना दबदबा एक बार फिर कायम किया है.कुमार सर्वजीत की जीत के बाद उनके परिवार के सदस्यों एवं समर्थकों मेंकाफीखुशी है.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट ---