BIHAR NEWS : पूर्णिया में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी बोले- पीएम मोदी के कारण बिहार का मखाना बना सुपर फूड

Edited By:  |
bihar news bihar news

पूर्णिया: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी मंगलवार को पूर्णिया पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संजय सरावगी को अंग वस्त्र,बुके देकर सम्मानित किया.

संजय सरावगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता सर्वोपरि होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के किसानों की चिंता रहती है. प्रधानमंत्री के कारण बिहार का मखाना सुपर फूड बन गया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को अपार मतों से बिहार की जनता ने मैंडेट दिया है. बिहार की सरकार से भी जनादेश का सम्मान करते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया है. यही कारण है कि बिहार की जनता को धन्यवाद देने के लिए हम हर जिले में जा रहे हैं.

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरागवी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हिंदू हृदय सम्राट हैं और पूर्णिया के सांसद का क्या अतीत है लोग जानते हैं. उनके बारे में इससे ज्यादा हम कुछ भी नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है जो यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी का एक बूथ लेवल का कार्यकर्ता भी शीर्ष पद पर जा सकता है. यही इस पार्टी की खूबी है.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--