BIHAR NEWS : पटना पुस्तक मेला में आंत और किडनी विषय पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार के पटना पुस्तक मेला में गुरुवार को पेट और किडनी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया . परिचर्चा में सुप्रसिद्ध गेस्ट्रो सर्जन डॉक्टर मनीष मंडल , नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज हंस ,डॉक्टर शशि ,डॉक्टर अवनीश,डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने भाग लिया. कार्यक्रम का संयोजन डॉ. विकास शंकर ने किया. पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया .

सुप्रसिद्ध नेफ़्रोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज हंस ने स्वास्थ्य संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समय समय पर पानी पीते रहने पर पेशाब सही रहता है. पेशाब की कमी को हल्के में नहीं लेनी चाहिए. कभी कभी पानी का कम पीना हमारे जीवन में खतरा पैदा कर सकता है. पानी हमें अपने वजन के अनुसार नियमित पीते रहना चाहिए.

डॉक्टर शशि कुमार ने बताया कि पैरों में सूजन बीमारी का पहला लक्षण है. किडनी कमजोर होती है तो शरीर की गंदगी शरीर में रह जाती है. अगर आपके और बच्चे के चेहरे पर सूजन है तो हमें सतर्क हो जानी चाहिए.

डॉक्टर निखिल रंजन चौधरी ने बताया कि प्रोस्ट्रेट के कारण पेशाब की धार कम हो जाती है. पेशाब में जलन इन्फेक्शन के कारण होता है. जब भी इस तरह की समस्या हो तो दवाखाना से दवा लेकर इलाज नहीं कराना चाहिए .

गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि जोंडिस सबको प्रभावित करता है. आज फैटी लिवर की समस्या आम होती जा रही है. हमें अपना वजन कंट्रोल करके रखना चाहिए. हम अपने वजन को कम कर और हेल्दी भोजन इस समस्या से लड़ा जा सकता है.

मनीष मंडल ने बताया कि गैस की समस्या को हल्के में नहीं लेनी चाहिए. लीवर कैंसर के इलाज कई तरीके से हो रहा है. बिहार के आईजीआईएमएस में लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा है. सरकार ने इसके ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रुपये सहायता देती है.

डॉक्टर बी के गुप्ता ने बताया कि वायरल हेपोटाइटीस बहुत कॉमन है. इसका टीका बाजार में उपलब्ध है. प्रत्येक व्यक्ति को हरेक साल अपनी फुल बॉडी जांच करनी चाहिए. जाँच करना सेक्शन का माना है .

पटना से अंकिता की रिपोर्ट---