बड़ी सफलता : जमशेदपुर पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर ब्राउन सुगर के साथ 6 अपराधियों को दबोचा
जमशेदपुर: बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने कुल 60 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया है.
मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर 1 भोला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि मानगो पुल के समीप मंदिर के पीछे कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री कर रहे हैं. पुलिस ने यहाँ छापेमारी कर कुल 45 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 4 अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गये अपराधियों में शिवाजी गोप, सर्जन कुमार, अता मोहम्मद और टुनटुन यादव हैं. इनमें से तीन अपराधियों के पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं दूसरी और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने स्लैग रोड न्यू सीतारामडेरा पार्क में छापेमारी कर बादल बनिया और गौरव राम को 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया . इस मामले में भी गौरव राम का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने फिलहाल सभी छह अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--





