JEE Mains 2025 : VVCP का जलवा, जिले में टॉप 3 रैंक पर किया कब्ज़ा


PURNIA : JEE Mains 2025 के नतीजों में विद्या विहार करियर प्लस (VVCP) ने अपनी श्रेष्ठता का परचम पूर्णिया ज़िले में भी लहराया है, जिले के शीर्ष तीनों स्थानों पर VVCP के मेधावी छात्रों ने कब्ज़ा कर लिया है जिससे एक बार फिर यह संस्था इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी में क्षेत्र की अग्रणी संस्थान साबित हुई है।
टॉप रैंकर्स की सूची इस प्रकार है:
-
भास्कर आर्य – 99.4 परसेंटाइल (जिला रैंक 1)
अभय कुमार साह – 97.7 परसेंटाइल (जिला रैंक 2)
राघव मिश्रा – 97 परसेंटाइल (जिला रैंक 3)
इसके अतिरिक्त VVCP के 5 और छात्रों सौरभ कुमार, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार मुरारका, प्रवीण कुमार, और प्रशांत कुमार ने JEE Advanced 2025 के लिए क्वालिफाई किया है, कुल मिलाकर संस्था के 8 छात्रों का चयन हुआ है। इस मौके पर विद्या विहार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा ने सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता संस्थान के संकल्प, अनुशासन और गुणवत्ता-प्रधान शिक्षा का परिणाम है, उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए जोशीले अंदाज़ में कहा "ये दिल मांगे मोर!"जिस पर छात्रों ने भी पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य के लक्ष्यों को हासिल करने का संकल्प दोहराया। VVCP पूर्णिया ने यह एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से कोई भी मुकाम दूर नहीं।