BIHAR NEWS : पटना में रिजर्व ऑटो पर रोक से यात्रियों को भारी परेशानी, ऑटो यूनियन ने आयुक्त से लगाई गुहार


PATNA : पटना जंक्शन और आस-पास के क्षेत्रों में रिजर्व ऑटो के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर ऑटो मेंस यूनियन, बिहार ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। यूनियन का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा दो माह पहले यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर पटना जंक्शन गोलंबर पर रिजर्व ऑटो के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है, जबकि असल कारण निजी चारपहिया वाहनों, ई-रिक्शा और बेतरतीब खड़ी गाड़ियों से लगने वाला जाम है।
ज्ञापन में बताया गया है कि इस रोक के कारण बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और मरीजों को भारी सामान लेकर स्टेशन तक पैदल आने को मजबूर होना पड़ रहा है। यूनियन ने सुझाव दिया है कि 3+1 सीटिंग क्षमता वाले ऑटो को रिजर्व परमिट देकर कंट्रोल तरीके से चलने की अनुमति दी जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके। ऑटो यूनियन ने सरकार से आग्रह किया है कि आम जनता की सुविधा और यात्री सुरक्षा को देखते हुए रिजर्व ऑटो के संचालन की अनुमति तत्काल दी जाए।