BIHAR NEWS : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह ने सोनपुर मेले में स्टॉल का किया उद्घाटन

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह ने मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. मंत्री संजय सिंह बुधवार को सोनपुर मेला पहुंचे जहां उन्होंने विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का उद्घाटन किया.

स्टॉल के उद्घाटन के बाद संजय सिंह ने स्टॉल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा की पेयजल की सुविधाओं को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है और जब उन्हें पता चला कि सोनपुर मेला में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है तो उन्होंने इसे24घंटे के अंदर दुरुस्त करने का आश्वासन दिया और कहा कि विभाग के समीक्षा बैठक के बाद वह पूरे बिहार में विभाग के कार्यक्रमों के जरिए विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतरने में अपनी भूमिका निभाएंगे बताते चलें कि संजय सिंह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री के तौर पर विभाग में कल ही अपना पदभार ग्रहण किया था.

राजीव मोहन की रिपोर्ट--