BIHAR POLITICS : बिहार चुनाव के नज़दीक आते ही बढ़ा सियासी पारा, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन का महागठबंधन और राहुल गांधी पर तीखा हमला


PATNA : जैसे-जैसे बिहार में चुनावी माहौल गरमाने लगा है, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज़ होता जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। शाहनवाज़ हुसैन ने राहुल गांधी की हालिया यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप हो रही है। उनकी सभाओं में वही चेहरे दिख रहे हैं जो राजद के टिकटधारी हैं।
उन्होंने कटिहार में राहुल गांधी के मखाना खेतों के दौरे को भी पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए कहा मखाना देखने के लिए खेत में चले जाने से कुछ नहीं होगा, खेत तो पहले ही बर्बाद हो चुके हैं। बिहार की खेती भी अब बंजर होती जा रही है, भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि इस बार महागठबंधन की जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है और आने वाले चुनावों में उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा भी नहीं मिलेगा। उन्होंने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी को अजेय बताया और कहा कि बिहार की जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी।
शाहनवाज़ ने मखाना को लेकर भी मोदी सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा मखाना को GI टैग और पहचान मोदी जी ने ही दी है। मखाना बोर्ड भी मोदी सरकार की देन है राहुल गांधी के खेत में जाने से किसानों को कोई खुशी नहीं होगी, उन्हें तो बस सुर्खियों में रहना है। तेजस्वी यादव पर भी उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी खुद जमानत पर हैं और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं। पहले खुद को संभालें। देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री सिर्फ नरेंद्र मोदी ही रहेंगे।
राहुल गांधी पर पुराने आरोप दोहराते हुए शाहनवाज़ ने कहा कि चौकीदार चोर है और राफेल जैसे मुद्दों पर उन्होंने जनता को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने हर बार उन्हें वोट से जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मोदी जी अब तक 53 बार बिहार आ चुके हैं, जबकि राहुल गांधी शायद ही कभी यहां आते हों। एमके स्टालिन के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों से उन्हीं दलों को परेशानी होती है, जो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।