WEATHER NEWS : झारखंड में 25 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना, आठ जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी


RANCHI : झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है, बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से राज्य में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह स्थिति 25 अगस्त तक बनी रह सकती है। बुधवार सुबह राजधानी रांची समेत कई जिलों में बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, वहीं मंगलवार को भी दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा।
मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त के लिए रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर और जमशेदपुर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में सर्वाधिक 36.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में भी राज्य के कई हिस्सों में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहेगी। विशेषकर मध्य और दक्षिणी झारखंड में रुक-रुक कर वर्षा का दौर बना रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जून से अब तक झारखंड में कुल 888.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य औसत 700.5 मिमी से 27 प्रतिशत अधिक है इस सीजन में अब तक साहिबगंज जिले ने सबसे अधिक वर्षा दर्ज की है।