सुपौल : पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के बाद तनाव, सड़क जाम और प्रदर्शन

Edited By:  |
BIHAR NEWS BIHAR NEWS

DESK : सुपौल जिले के पिपरा में शुक्रवार शाम को पेट्रोल पंप मैनेजर दीप नारायण पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। हत्या के विरोध में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने पिपरा बाजार बंद कर दिया और NH106 और NH327ई पर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। दीप नारायण पोद्दार लिटियाही स्थित एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार शाम ड्यूटी खत्म कर वह पिपरा के तेतराही अपने घर लौट रहे थे, तभी पिपरा बाजार में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और शुक्रवार देर रात गुस्साए लोगों ने पांच घंटे तक सड़क जाम कर दिया, जिससे NH106 और NH327ई पर यातायात ठप हो गया। प्रशासन के हस्तक्षेप और SDM व SDPO के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

शनिवार को फिर से लोगों ने पिपरा बाजार में सड़क जाम कर दिया और डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने तथा अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की। सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों के कारण यातायात बाधित रहा, जिससे आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 जनवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा और पिपरा आगमन को देखते हुए प्रशासन पर दबाव बढ़ गया। स्थिति को संभालने के लिए डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया और स्थिति सामान्य हुई। प्रशासन ने यह आश्वासन दिया है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, हालांकि, इलाके में अब भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।