Bihar News : पटना में IASOWA की तरफ से जरुरतमंदों में बांटे गये सैकड़ों स्वेटर
पटना : IAS Wives Officers Association ( IASOWA) ने शनिवार को IAS Bhawan में बच्चों एवं महिलाओं के बीच सैकड़ों स्वेटर का वितरण किया . IASOWA की अध्यक्ष,बर्फी मीणा के नेतृत्व में 125 से अधिक जरुरतमंदों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया.
इस मौके पर IASOWA की अध्यक्ष बर्षी मीणा ने बताया कि संस्था का मूल उद्येश्य इस भीषण सर्दी में जरुरतमंदों की मदद करना है. इसमें बुजुर्ग महिलाएं और बच्चों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. IASOWA की अध्यक्ष बर्फी मीणा ने कहा कि सामाजिक कार्यों में हमारी टीम आगे आकर यथासंभव मदद कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करती है. आज आंगनबाड़ी के 75 बच्चों एवं 50 महिलाओं के बीच स्वेटर का वितरण किया गया.
इस दौरान बर्फी मीणा पति अमृतलाल मीणा,मुख्य सचिव,बिहार , रश्मि रेखा,पति - दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, जया, पति -डॉ.बी. राजेन्द्र ,अपर मुख्य सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग,बिहार,जैश्मीन,पति अरबिन्द कुमार चौधरी,गृह सचिव,बिहार,सुधा सैंथिल,पति-के.सैंथिल, सचिव, योजना एवं विकास विभाग. डॉ.मंजरी,पति लोकेश कुमार सिंह ,सचिव,पर्यटन विभाग रश्मि रेखा,पति-कुमार रवि,सचिव,भवन विभाग एवं दीपा सेहरा,पति देवेश सेहरा,सचिव,पंचायती राज विभाग,बिहार मौजूद थी.