BIHAR NEWS : 11 फरवरी को फाइलेरिया परिवार, बिहार है तैयार

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार को फाइलेरिया (हाथीपांव) मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण पहल की है. इसके तहत विभाग 10 से 27 फरवरी के बीच सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए) चलाएगा. इसी क्रम में 11 फरवरी को राज्यभर में मेगा अभियान चलाए जाने की भी तैयारी है. इसमें एक दिन में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को फाइलेरिया मुक्त दवा का सेवन कराया जाएगा.

18 दिन तक चलाए जाने वाले इस अभियान की उद्घोषणा शुक्रवार को पटना के शास्त्रीनगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया.

इस अभियान में 90 फीसदी से भी अधिक लोगों को प्रत्यक्ष पर्यवेक्षित सेवन यानी स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में दवा सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

फाइलेरिया उन्मूलन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मंत्री

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने राज्य के प्रत्येक नागरिक से दवा का सेवन खुद के साथ परिवार के सदस्यों और समुदाय के लोगों को भी कराने की अपील की. उन्होंने अभियान की सफलता के लिए जन प्रतिनिधियों का आह्वान किया. राज्य को वर्ष 2027 तक फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया.

11 फरवरी को मेगा एमडीए

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभियान सरकार के तंत्र और समाज का साझा प्रयास है. इसमें स्वास्थ्य,पंचायती राज,आईसीडीएस,जीविका और दूसरे विभागों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को राज्य भर में चलाए जाने वाले मेगा अभियान के लिए करीब 4 लाख ट्रेंड फ्रंटलाइन वर्कर्स, 397 प्रखंडों में 40 हजार से अधिक बूथ सक्रिय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेगा-एमडीए के दौरान स्वास्थ्य कर्मी वार-मोड में कार्य करेंगे. स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध रहने के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा का सेवन कराएंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेगा कैंप आयोजित होंगे. जीविका दीदियों,स्वयं सहायता समूह एवं उनके परिवार के सदस्यों को बड़े पैमाने पर दवा खिलाई जाएगी. किसी भी प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रिया की स्थिति में त्वरित प्रबंधन के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें मोबाइल और स्थाई दोनों तरह से सक्रिय रहेंगी. अंत में स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह फाइलेरिया मुक्ति की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला,प्रखंड और कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर पर भी सम्मानित करने की तैयारी करें.

एक दिन,एक लक्ष्य: फाइलेरिया मुक्त बिहार

कार्यक्रम में विभागीय सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि एमडीए की चुनौती यह है कि लोगों को दवा खुद की मौजूदगी में खिलाई जाए. जीविका,आंगनबाड़ी केंद्र,आशा कार्यकर्ता,शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ ही दूसरे विभागों के आपसी सामंजस्य में ही अभियान की सफलता सुनिश्चित हो पाएगी. अभियान में लगे लोगों को दवा देकर इसका इस्तेमाल सुनिश्चित कराना होगा.

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक अमित कुमार पांडेय ने कहा कि सभी कर्मचारी यह संकल्प लें कि 11 फरवरी को चलाए जाने वाले अभियान को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर दर्ज कराए जा सके. इसके लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी है. दो लाख 10 हजार सेविका सहायिकाओं,एक लाख 15 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही दूसरी संस्थाओं के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाएगा.

इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से डॉ. राजेश पांडेय, राज्य सलाहकार अनुज रावत, कार्यक्रम प्रबंधक अंशु राय, अभिषेक सिंह, प्रीति कुमारी, आनंद कश्यप के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के दूसरे पदाधिकारी मौजूद रहे.