जमशेदपुर पहुंचे आदित्य साहू : कहा-राज्य की कानून व्यवस्था चौपट, 27 जनवरी को डीजीपी से बीजेपी करेगी मुलाकात

Edited By:  |
jamshedpur pahuchey aditya sahu jamshedpur pahuchey aditya sahu

जमशेदपुर: बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू पदभार ग्रहण करने के बाद आज जमशेदपुर पहुंचे. जहां परीसदन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. कहा कि अपराध के आंकड़े राज्यभर में चरम पर है.

कैरव अपहरणकांड में प्रशासन विफल

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान आदित्य साहू ने कैरव गांधी का भी मुद्दा उठाया. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 11 दिन बीतने के बाद भी कैरव गांधी का पता नहीं चल सका. मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. अंश-अंशिका मामले को याद दिलाते हुए कहा कि जब बीजेपी ने रांची पुलिस मुख्यालय का घेराव किया तो दो दिन के अंदर बच्चे की सकुशल बरामदगी हो गई. लेकिन, जमशेदपुर एसएसपी केवल घर से कार्यालय और कार्यालय से घर का सफर करते हैं. अपराधियों के बीच अब पुलिस का डर ख़त्म हो चुका है.

अमित शाह कोकराएंगे अवगत

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि त्वरित करवाई कर पुलिस अपहरित युवा उद्यमी को वापस सकुशल लाये नहीं तो बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन छेड़ेगी. आगे राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आदिवासी सरकार में आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है, महिलाएं असुरक्षित है, राज्य में कोयले की तशकरी हो रही है, कानून वयवस्था चौपट है, राज्य के कई इलाकों में बच्चे लापता है. अब इसके खिलाफ 27 जनवरी को डीजीपी से बीजेपी की टीम मुलाक़ात करेगी. साथ ही 28 जनवरी को वे खुद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे और झारखण्ड की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाएंगे.

नक्सल अभियान मेंसकारात्मक कदम

वहीं, सारांडा को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में चलाये गये ऑपरेशन पर कहा कि केंद्र सरकार ने मार्च महीने तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसी दिशा में ये सकारात्मक कदम है.