रांची डीसी ने नेताजी को किया नमन : उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
Edited By:
|
Updated :23 Jan, 2026, 06:02 PM(IST)
रांची : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कचहरी चौक पर स्थित पार्क में स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. डीसी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन साहस, त्याग और देशभाक्ति कि प्रेरणादायी मिशाल है. उनके विचार आज भी युवाओं को राष्ट्र सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं.
वहीं, इस मौके पर अन्य अधिकारियों ने भी नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने के साथ-साथ उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
रांची से राजेश पाठक की रिपोर्ट





