BIG NEWS : फोरलेन निर्माण स्थल पर गोलीबारी की साजिश नाकाम, 8 आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
big news big news

पलामू:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. एनएचएआई के फोरलेन निर्माण कार्य स्थल पर रंगदारी के उद्देश्य से गोलीबारी की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चियाकी ओवरब्रिज,सिंगरा फोरलेन और अमानत नदी के पास से कुल आठ युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गैंग के नाम पर दहशत फैलाकर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे. पुलिस के अनुसार गैंग कोकुबेरनाम के व्यक्ति संचालित कर रहा था. जबकि,गिरफ्तार अमित चौधरी पूरे नेटवर्क का स्थानीय समन्वयक था.

वहीं, आरोपियों के पास से देसी पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल, मोटरसाइकिल और धमकियों से भरा पर्चा बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फोरलेन निर्माण स्थल पर संभावित बड़ी आपराधिक घटना टल गई.

पलामू से नितेश की रिपोर्ट