Bihar News : सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम का किया उद्घाटन
नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री सुरेंद्र मेहता, जयंत राज, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इस स्टेडियम का निर्माण देश- विदेश के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम के तर्ज पर किया गया है.
इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार खेल के क्षेत्र में काफी पीछे था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल के क्षेत्र में काफी काम किया है, जिसके कारण अब बिहार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहे हैं. क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हो जाने पर अब क्रिकेट मैच का भी राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन राजगीर में होगा. स्टेडियम का निर्माण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्धारण के निर्धारित मानकों के अनुरूप किया गया है. यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए उपयुक्त है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में 39 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण होने से खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा गया. खेल प्रेमी अब दूसरे राज्य ना जाकर बिहार के राजगीर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच का लुफ्त उठा पाएंगे.
राजीव रंजन की रिपोर्ट--





