BIHAR NEWS : पूर्णिया के सातों विधानसभा क्षेत्र में नॉमिनेशन शुरू, जिले में अब तक नहीं हुआ एक भी नामांकन
पूर्णिया:विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार से पूर्णिया के सातों विधानसभा क्षेत्र में नॉमिनेशन शुरू हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार और आरक्षी अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने पूर्णिया में प्रेस वार्ता कर कहा कि नामांकन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
आज पूरे जिले में एक भी नामांकन नहीं हुआ है. सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं. एनआर भी कट रहा है. उन्होंने कहा कि सारी चीजों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसके अलावा कैश के लाने ले जाने पर भी पूरी नजर है.
वहीं एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि जिले में अब तक 15 कंपनी सीएपीएफ पहुंच चुका है. सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा वाहन जांच और फ्लैग मार्च का काम किया जा रहा है. इसके अलावा जिले में अंतर जिला बॉर्डर पर कुल 29 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जबकि दालकोला में अंतर राज्यीय चेक पोस्ट पर कुल चार चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां सीएपीएफ को तैनात किया गया है. सभी संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक 139 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है.