BIHAR NEWS : श्रावणी मेला की तैयारी जोरों पर, जिला प्रशासन अलर्ट मोड में...कांवरियों को नहीं होगी कोई परेशानी

Edited By:  |
bihar news bihar news

BHAGALPUR : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है, 11 जुलाई से शुरू हो रहे मेले को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अजगैबीनाथ गंगा घाट एवं नमामि गंगे घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम पहुंचते हैं।

इस बार कांवरियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई, रुकने की व्यवस्था से लेकर खरीद-बिक्री तक सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ ही दुकानदारों से रेट लिस्ट प्रदर्शित करने को कहा गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की ठगी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, वीडियो संजीव कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार समेत सभी विभागीय अधिकारी, वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।