BIHAR NEWS : मकर संक्रांति पर BJP MLC अशोक अग्रवाल के आवास पर दही–चूड़ा भोज, सांसद तारिक अनवर हुए शामिल
कटिहार : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी अशोक अग्रवाल के आवास पर दही–चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में कटिहार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद तारिक अनवर की भी उपस्थिति रही.
इस मौके पर सांसद तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा के एमएलसी अशोक अग्रवाल और महापौर उषा देवी अग्रवाल द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर यह दही–चूड़ा भोज आयोजित किया गया है, जिसमें हर समुदाय के लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा है कि हम सभी एक-दूसरे के पर्व और त्योहारों में शामिल होते हैं, जिससे आपसी भाईचारा और सौहार्द मजबूत होता है.
मकर संक्रांति के बाद बिहार की राजनीति में संभावित बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद तारिक अनवर ने कहा कि राजनीति में कभी भी नई घटनाएं हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि“इंतजार कीजिए,कुछ न कुछ तो होगा ही.”
कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह सौहार्दपूर्ण रहा और लोगों ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. दही–चूड़ा भोज के माध्यम से सामाजिक एकता और आपसी मेल-जोल का संदेश दिया गया.
कटिहार से रितेश कुमार की रिपोर्ट--





