Bihar News : क्या बिहार बन रहा है रोजगार का हब? जानिए 1 करोड़ नौकरी घोषणा के पीछे का बड़ा प्लान!
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत बड़ी घोषणा की है. प्रदेश में रेलवे,बिहार एसएससी,प्रशासनिक सेवा समेत कई विभाग में मुख्यमंत्री के पांच साल के कार्यकाल में एक करोड़ नौकरी व रोजगार देने का वादा किया है. जिससे राज्य के युवा सशक्त भारत व आत्मनिर्भर बिहार का सपना अब साकार होना तय दिख रहा है. बिहार में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली नयी एनडीए सरकार आने वाले पांच सालों में एक करोड़ नौकरी व रोजगार देने के लिए एक नया प्लान तैयार कर रही है. ताकि प्रदेश में महिलाओं के साथ-साथ युवाओं को सशक्त व समृद्ध बनाया जा सके.
महिला रोजगार की राशि से अब प्रदेश के हर घर में दौड़ी उद्यमी की लहर
1- प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनकल्याणकारी योजना महिला रोजगार से प्रदेश के3करोड़60लाख परिवारों को अपना उद्यम स्थापित करने में काफी मददगार साबित हुआ. इस योजना का लाभ उठाकर शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश के8056पंचायतों में हर घर व्यापार व रोजगार की नयी लहर दौड़ने लगी है. वहीं साल2005से पहले प्रदेश के युवाओं व महिलाओं में नौकरी तो दूर सुरक्षा भी बड़ा सवाल बन गया था. लेकिन अब प्रदेश की महिला अपने आंगन से निकलकर पशुपालन,कृषि व कॉस्मेटिक व्यवसाय के क्षेत्र में बढ़चढ़ हिस्सा ले रही है.
क्या कहते हैं,प्रदेश के युवा
1- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का1करोड़ नौकरी व रोजगार के घोषणा से अब प्रदेश के हर युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का नया संचार शुरू हो गया है. अब नीतीश राज में बिहार के युवा देश के अन्य राज्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे- अनन्या प्रिया,
2- 1करोड़ नौकरी व रोजगार की घोषणा हम युवाओं के लिए एक वरदान के बराबर है. प्रदेश में वर्षों से तैयारी कर रहे कर्मठ नौजवानों का सपना अब साकार होता दिख रहा है- आदित्य,छात्र
3- प्रदेश में उद्यम के साथ-साथ अब नौकरी के नये-नये अवसर आने से मैं बेहद खुश व संतुष्ट महसूस कर रहा हूं. इस घोषणा से तैयारी करने वाले हर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान खिलती हूई दिख रही है- करण कुमार,छात्र





