BIHAR NEWS : LNMU में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने किया ध्वजारोहण

Edited By:  |
Bihar news Bihar news

DARBHANGA :दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि आज़ादी हमें बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली है, इसे संजो कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कुलपति ने शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक विकास के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया और छात्रों को देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का भी आह्वान किया। इसके अलावा, कुलपति ने विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। राष्ट्रगान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से भर दिया।