BIHAR NEWS : सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के नए कार्यालय का किया उद्घाटन

Edited By:  |
bihar news bihar news

GAYA : इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय का उद्घाटन शहर के बाईपास रोड स्थित दण्डी बाग मोहल्ला में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष साबिर खान, सचिव रमेश पांडे सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए एसोसिएशन को शुभकामनाएं दीं, उन्होंने समाज के कमजोर वर्ग को न्याय दिलाने की दिशा में एसोसिएशन के प्रयासों को सराहा और कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है।

बीएस यादव ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलाना है, हमारा संगठन ऐसे लोगों की मदद करेगा जो पुलिस स्टेशन जाने से डरते हैं या जिन्हें समाज में प्रताड़ित किया जाता है। एसोसिएशन के सदस्योंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संगठन के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और अपील की कि समाज में उत्पीड़ित व्यक्तियों को इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।