Bihar News : सीएम नीतीश ने कटिहार में 406.12 करोड़ रुपये की 458 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास, लाभुकों के साथ किया संवाद

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार के समेली प्रखंड के नरहिया स्थित प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय परिसर से 406.12 करोड़ रुपये की लागत की कुल 458 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके अंतर्गत 73.59 करोड़ रुपये की लागत से 220 योजनाओं का उद्घाटन एवं 332.53 करोड़ रुपये की लागत से 238 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों , पेंशनधारी लाभुकों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया. वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसान सलाहकारों का मासिक 13 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने,रसोइयों का मासिक मानदेय 1650 से बढ़ाकर 3300 रुपये करने,गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये करने,कलाकार पेंशन योजना के तहत कलाकारों को 3 हजार रुपये पेंशन देने,वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने, लेखापाल सह आईटी सहायक का मानदेय 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मार्जिन मनी 90 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 137 रुपये प्रति क्विंटल करने तथा सभी घरेलु उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने से लोगों को काफी राहत मिली है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरु करने ,महिलाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.

वहीं मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से बात करते हुए कहा कि सरकार हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है. शुरु से ही हमलोग सबके उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. किसी की उपेक्षा नहीं की गई है. आप सभी के सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. आप सभी मिलजुल कर रहें . आप के सहयोग और सरकार के प्रयास से बिहार बहुत आगे बढ़ेगा.

कार्यक्रम में मंत्री विजय कुमार चौधरी,सांसद संजय कुमार झा, विधायक तारकिशोर प्रसाद,विधायक विजय सिंह निषाद, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह समेत कई वरीय अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कटिहार से रितेश कुमार की रिपोर्ट--