BIHAR NEWS : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भागलपुर से पूर्णिया जाने के क्रम में पहुंचे कुरसेला, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Edited By:  |
bihar news bihar news

कटिहार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी मंगलवार को भागलपुर से पूर्णिया जाने के क्रम में कटिहार पहुंचे. जिले के कुरसेला प्रखंड स्थित नेशनल हाईवे-31पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भव्य स्वागत किया.

संजय सरावगी बिहार दौरे पर निकले हुए हैं और इसी क्रम में वे भागलपुर से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनका काफिला कुरसेला पहुंचातोभाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. पार्टी के झंडे,नारों और ढोल की थाप से पूरा क्षेत्र भाजपा मय हो गया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरोवर ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया तथा कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से ही पार्टी को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है.

कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे.

कटिहार से रितेश कुमार की रिपोर्ट--