Bihar News : प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी आज आयेंगे गयाजी, पितरों का करेंगे पिंडदान
Edited By:
|
Updated :19 Sep, 2025, 02:22 PM(IST)
गयाजी : रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी शुक्रवार को अपने परिवार के साथ विशेष विमान से गयाजी आयेंगे. गयाजी में वो पिंडदान और कर्मकांड करने के लिए आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ विशेष विमान से अंतरराष्ट्रीय गया हवाई अड्डा आयेंगे जहां से वे कड़ी सुरक्षा के बीच गयाजी स्थित विष्णुपद मंदिर में पिंडदान व कर्मकांड करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है.
पिंडदान और कर्मकांड करने के लिए वो 3 से 4 घंटे तक गयाजी में रुकेंगे. कर्मकांड करने के बाद वह परिवार के साथ विशेष विमान से मुम्बई के लिए रवाना होंगे.
गया से प्रदीप रंजन सिंह की रिपोर्ट--