Bihar News : कुशेश्वरस्थान बाढ मुक्त, मुख्यमंत्री के कामों का नतीजा- संजय झा

Edited By:  |
bihar news bihar news

दरभंगा : जिले के कुशेश्वरस्थान में एनडीए की तरफ से आयोजित विधानसभा सम्मेलन में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि सभा में महिला की उपस्थित आधी दर्ज की जा रही है़. यह नीतीश कुमार के समाजवाद का नतीजा है कि महिलाओं को हर कार्यक्रम में 4 घंटे तक बैठने की ताकत दी गयी.

उन्होंने कुशेश्वरस्थान की जनता से बॉयइलेक्शन के दौरान चुनाव प्रचार के अनुभव को साझा किया कि 22 दिन इस क्षेत्र में मौजूद रहा. इस दौरान इलाके में रहने वाले लोगों की समस्या को देखने व समझने का मौका मिला. चुनाव के दौरान मोटरबोट से वे और मुख्यमंत्री ने इलाके के बाढ ग्रसित गांवों का जायजा भी लिया. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों का नतीजा है कि इस क्षेत्र को बाढ़ से निदान मिल सका.

सांसद संजय कुमार झा ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं वे करके दिखाते हैं. कुशेश्वरस्थान इलाके में हर तरफ विकास की धारा बह रही है़. उन्होंने सभा में मौजूद क्षेत्र की जनता से पूछा कि इलाके में सड़क बन रहा है कि नहीं तो सभा में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि हां बन रहा है. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि जो काम हुआ वो ठीक है. इस बार जीतकर आने के बाद कुशेश्वरस्थान दरभंगा का सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र बनेगा.

125यूनिट फ्री बिजली से बिहार में90प्रतिशत लोगों को मिल रही मुफ्त बिजली फ्री

संजय कुमार झा ने अगस्त महीने में मुख्यमंत्री की घोषणा125यूनिट बिजली फ्री की विशेषता को बताते हुए कहा कि इस घोषणा के लागू होते ही बिहार में90प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली की सौगात मिल सकी है. इसके अलावा प्रदेश के वृद्ध,विधवा व दिव्यांग लोगों के अकाउंट में सरकार की तरफ से400की जगह1100रुपये सहायता राशि दी गयी. वहीं गुजरात,महाराष्ट्र,यूपी नोएडा में भी लोड शेडिंग की समस्या हो रही है लेकिन बिहार के हर गांव में करीब22घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है.

दुर्गा पूजा में मां-बहिन के अकाउंट में रोजगार के लिए दिया जायेगा10हजार रुपये

संजय झा ने सभा में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के लिए उनके अकाउंट में10हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी जिससे राज्य में मौजूद करीब2करोड70लाख परिवारों की एक महिला को इसका सीधा लाभ मिलेगा. आगे स्वरोजगार की ओर बढने वाली महिलाओं को2लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की जायेगी. इस योजना को27000करोड़ की लागत से पूरा किया जा रहा है. नीतीश सरकार के ईमानदारी के20सालों में कई महत्वपूर्ण योजना को पूरा किया गया जिसमें स्कूल में पढने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस बांटे गये,साइकिल बांटे गये.

प्रधानमंत्री मोदी ने अनाज बांटे. हर बिहारी का सपना था कि बिहार व केंद्र में एनडीए की सरकार हो. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मेहनत का नतीजा है कि बिहार के मखाना को पूरे दुनिया में पहचान मिल सकी़.