औरंगाबाद में गरजे राहुल गांधी : बोले - “अब बिहार में बनेगा जनता का सरकार, न कि दिल्ली का इशारा!”
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :04 Nov, 2025, 03:50 PM(IST)
                                                        औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर महागठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता और सदर प्रखंड के प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि, “जब हमारी सरकार बनेगी, तब देश में चीन का नहीं, भारत का नाम चलेगा. मोबाइल हो या कोई भी सामान — सब कुछ ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड इन बिहार’ होगा.”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार गठबंधन को मौका दें ताकि बिहार में रोजगार,शिक्षा और विकास की नई दिशा शुरू हो सके.
सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही और राहुल गांधी के भाषण के दौरान“भारत जोड़ो–बिहार जीतेगा”के नारे गूंजते रहे.
मंन्टू कुमार की रिपोर्ट--
                                




