BIHAR NEWS : डेढ़ लाख सैलरी और सरकारी दफ्तरों में काम करने का सुनहरा मौका, आवेदन करना न भूलें
पटना: प्रदेश के युवाओं के प्रगति के लिए बिहार सरकार लगातार तत्पर है. इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरु की है. वहीं मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को बिहार सरकार प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम बोधगया के साथ जुड़कर पूरा कर रही है. इच्छुक युवा31जनवरी तक आवेदन कर डेढ़ लाख तक का मानदेय प्राप्त कर सकते हैं. यह योजना राज्य सरकार के सुशासन कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य प्रतिभाशाली युवा विषय-विशेषज्ञों को नीति निर्धारण और कार्यान्वयन की प्रक्रिया से जोड़ना है. चयनित फेलोज सरकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे,जिससे बिहार के विकास को नई ऊर्जा और गति प्राप्त होगी.
1लाख50हजार तक मानदेय
चयनित फेलोज को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर80हजार से1लाख50हजार रुपये तक का निश्चित मासिक मानदेय दिया जाएगा.
• नगर निगम,आयुक्त कार्यालय,डीएम कार्यालय और प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में संबद्ध होने वाले फेलो को3वर्ष का अनुभव होना चाहिए,जिसके लिए उन्हें80हजार रुपए मानदेय निर्धारित किया गया है.
• विभिन्न विभागों में संबद्ध होने वाले फेलो को6वर्ष का अनुभव होना चाहिए, 1लाख रुपये का मानदेय.
• विकास आयुक्त कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय में संबद्ध फेलो को8वर्षों का अनुभव होने चाहिए,इन्हें1लाख25हजार रुपये मानदेय और
• उप-मुख्यमंत्री कार्यालय व मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए10वर्षों का अनुभव होना चाहिए,इसके लिए1लाख50हजार रुपये का मानदेय निर्धारित किया गया है.
फेलोशिप पूरी होने पर आईआईएम बोधगया से‘लोक नीति एवं सुशासन’में पोस्ट ग्रेजुएट प्रमाण-पत्र और बिहार सरकार से कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र दिया जाएगा.
आवेदक की आयु अधिकतम45वर्ष
योजना के लिए केवल बिहार के मूल निवासी ही पात्र होंगे. इनकी आयु45वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उनके पास प्रबंधन,नीति,विकास अध्ययन,लोक प्रशासन,क्षेत्रीय नियोजन,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी या संबद्ध विषयों में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री अनिवार्य है. वहीं कैट,जीमैट,जीआरइ,गेट,यूजीसी-नेट,सीएसआईआर-नेट में वैध स्कोर होना आवश्यक.
• राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई),केंद्रीय विश्वविद्यालयों व राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) से स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को प्रवेश परीक्षा स्कोर से छूट मिलेगी.
• राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण,योजनाबद्ध प्रशिक्षण और आईआईएम बोधगया की ओर से निरंतर मेंटरशिप दी जाएगी.
• आवेदन नि:शुल्क है.
आवेदन और साक्षात्कार
• 1चरण: अंतिम तिथि17दिसंबर2025,साक्षात्कार27-28दिसंबर2025
• 2चरण: अंतिम तिथि31दिसंबर2025,साक्षात्कार10-11जनवरी2026
• 3चरण : अंतिम तिथि15जनवरी2026,साक्षात्कार24-25जनवरी2026
• 4चरण : आवेदन16से31जनवरी2026,साक्षात्कार7-8फरवरी2026
परिणाम मार्च में होंगे जारी
डॉ. सहाय ने जानकारी दी कि फेलोज के सफल चयन की घोषणा मार्च2026के पहले सप्ताह में की जाएगी. इसके बाद इन फेलोज का प्रशिक्षण मार्च के दूसरे-तीसरे सप्ताह में शुरू होगा और अप्रैल2026से वे विभिन्न कार्यालयों में संबद्ध होकर काम शुरू करेंगे.
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मौजूद
इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन https://iimbg.ac.in/cmfs/ पर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए cmf@iimbg.ac.in (mailto:cmf@iimbg.ac.in) पर ई-मेल किया जा सकता है.





