बिहार में बजट पर बढ़ा सियासी पारा : जेडीयू पूछ रही सवाल तो बीजेपी है नरम

Edited By:  |
Reported By:
bihar me budget par badha siyasi para bihar me budget par badha siyasi para

पटना : मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया गया. इसके बाद अलग अलग लोगों ने इसपर अपनी अपनी राय रखी, पीएम मोदी ने भी मंगलवार को बजट के बाद अपने सम्बोधन में बजट की सराहना की और बुधवार को इस पर विस्तार से चर्चा करने की बात कही इसी के तहत आज पीएम मोदी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअली सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन के दौरान पीएम ने कहा कि इस बजट का फोकस गरीब, मिडिल क्लास को बुनियादी सुविधाएं देने पर रहा।

हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं पर फोकस कर रही है, पीएम मोदी ने कहा की किसानो का इस बजट में खास ख्याल रखा गया है ऑर्गनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करना साथ ही फलों के खे पर समर्थन देना सर्कार की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि बजट के फोकस में किसान, युवा और मिडल क्लास को रखा गया है....मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है....भारत की तरफ देखने विश्व का नजरिया बदल रहा है...पूरा विश्व भारत की तरफ नए सिरे से देख रहा है. उन्होंने कहा देश की गति क और तेजी से बढ़ाने की जरूरत है... आत्मनिर्भर की नींव पर आधुनिक भारत का निर्माण करना है.....

ये तो आपने सुना पीएम ने बजट की क्या समीक्षा की लेकिन बिहार झारखण्ड में बजट को लेकर राजनीतिक दब किस तरह आकलन कर रहे हैं वो भी आपको दिखते हैं, आम बजट पर बिहार में सियासी पारा हिट है. विपक्ष आरोप है कि बजट में बिहार को कुछ खास नहीं मिला है. पटना में आरजेडी कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगाया है. जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लक्ष्मी देवी के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में एक तरफ देश के पूजीपतियों को तो दूसरी तरफ आम आदमी और किसानों को दिखाया गया है...दूसरी तरफ कांग्रेस एमएलसी मिश्रा ने कहा कि बजट में देश के किस क्षेत्र में लाभ पहुंचेगा यह किसी को समझ नहीं आया. इन्होने बजट क निराशाजनक बताया साथ ही कहा कि बजट में बिहार को विशेष कुछ नहीं मिला तो जदयू विलाप क्यों कर रही है. विशेष राज्य का दर्जा जदयू के लिए लोगों को भ्रमित करने का एजेंडा बन गया है.....

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान पटना पहुंचने पर कहा कि जिस तरीके से 2 में संक्रमण को लेकर हालात खराब हुए हैं...उसे देखते हुए बजट संतुलित है साथ ही इन्होंने डिजिटल करेंसी क सराहना की वहीं सरकार के सहयोगी दल जद यू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई कुछ भी कहे लेकि ने बिहार पिछड़ा इलाका है इसिलिए विशेष सहायता देने की जररुत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए बिहार क कोई फायदा नहीं होगा. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने केंद्रीय बजट को संतुलित बताया है.... साथ ही मांग करते हुए कहा कि बिहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है....

कुल मिलकर देखा जाए तो बजट के बाद विपक्ष तो हमलावर है ही लेकिन सरकार में सहयोगी पार्टी जदयू बिहार को विशेष नहीं मिलने पर निराशा जाहिर कर रही है...

वही दूसरी और भाजपा के नेता इसे 25 सालो का विजन वाला बजट बता रहे है ऐसे में बजट में किसान और युवाओं के विकास को लेकर जिस कवायद की घोषणा की गई है उसका कितना असर होता है ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

अमित सिंह की रिपोर्ट


Copy