बिहार में अपराधी बेलगाम : पुलिस को दे रहे चुनौती, सख्ती जरुरी ताकि कायम हो कानून का भय
DESK : बिहार में इन दिनों अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है एक के बाद एक गोलीबारी और हत्या की खबरे आ रही है पिछले २४ घंटे की बात करे तो बिहार के कई ज़िलों से गोलीबारी और हत्या की खबरे आई है.सबसे पहले राजधानी पटना से ही शुरुआत करते है पटना के दानापुर के अवस्थी घाट के गंगा किनारे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.मृतक की पहचान तकियापर के ही रहने वाले विकास कुमार के रूप में हुई है. विकास के सर में एक गोली मारी गयी है.घटना से गुस्साए लोगों ने तकियापर मोड के पास आगजनी कर दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम हो हटवाया।बात बेगूसराय की करे तो आपसी विवाद में एक किसान को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया।घटना बलिया थाना क्षेत्र के रहाटपुर गांव के गुप्ता बांध की है,बताया जाता है कि राहतपुर गांव निवासी विभूति सिंह अपनी जमीन पर बुधवार को शौचालय का निर्माण कर रहे थे.तभी उसके पड़ोसी सुरेंद्र सिंह से विवाद हो गया और सुरेंद्र सिंह ने शौचालय बनाने से रोक दिया और गोली मारने की धमकी दी..आरोप है कि इसी धमकी की वजह से देर शाम जब विभूति सिंह अपने डेरा से घर लौट रहा था.तभी बदमाशों ने उसे रोककर गोली मार दी.गोली से घायल विभूति सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है.
समस्तीपुर में भी अपराधियों का तांडव लगातार जारी है.एक बार फिर अपराधियों ने आरजेडी नेता को गोली मार जख्मी कर दिया.जख्मी हालत में उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी मठ से बांकीपुर जाने वाली सड़क पर बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.राजद नेता की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया वार्ड 6 निवासी नंदकिशोर राय के रूप में हुई है.वहीं गोलीबारी की सूचना पर कल्याणपुर थाना जांच में जुट गई है.उधर में सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी के समीप अपराधियों ने मिथलेश यादव पर फायरिंग की.जिसमें वो बाल-बाल बच गए.लेकिन उसके साथ स्कार्पियो पर सवार 14 वर्षीय बालक गोली लगने से घायल हो गया.जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.मिथलेश यादव ने बताया कि तीन दिनों में दूसरी बार उनपर जानलेवा हमला हुआ है.घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है.
बात सासाराम की करे तो दरीगांव सहायक थाना क्षेत्र के एनएच पर धनकी जामुन मोड़ के पास अपराधियों ने दरीगांव थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने गोली मार दी.गोली दिवाकर कुमार के हथेली में लगी है.उन्हें इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया.वारदात के बारे में बताया जाता है कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि धनकी जामुन के पास कुछ अपराधी ट्रकों से लूटपाट कर रहे हैं...इसी सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो पुलिस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.वारदात के बाद घटनास्थल पर एक अपाचे बाइक छोड़कर तीन अपराधी फरार हो गए.पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.
कुल मिलकर देखा जाये तो जिस तरह से हॉल के दिनों में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और अपराध का ग्राफ बढ़ा है कही न कही पुलिस की चिंता बढ़ने वाला हिअ ऐसे में ज़रुरत है और सख्ती बरतने की ताकि अपराधियों के मन में कानून का खौफ पैदा हो जिससे अपराध पर काबू पाया जा सके।
अमित सिंह की रिपोर्ट