Vaibhav Suryavanshi : बिहार का लाल 22 गज की पट्टी पर मचाएगा धमाल, भारतीय टीम में हुआ चयन, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ दिखाएगा दम
SPORTS DESK :बिहार के क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, बिहार के उभरते क्रिकेटर और मात्र 13 साल की छोटी उम्र में 22 गज की पट्टी पर धमाल मचाने वाले स्पेशल टैलेंट वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का चयन भारतीय टीम में हो गया है। इस ख़बर के सामने आने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है।
बिहार का लाल मचाएगा धमाल
बायें हाथ के खब्बू बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अपनी बैटिंग का जलवा ऑस्ट्रेलिया की U-19 टीम के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय टेस्ट श्रृंखला में दिखाएंगे। वे भारतीय टीम में बतौर ओपनर सेलेक्ट किए गये हैं। इस टीम में वे पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के साथ खेलते नजर आएंगे।
वन-डे में तिहरा शतक जमाकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने वन-डे क्रिकेट में तिहरा शतक जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वैभव वन-डे क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के (264 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने समस्तीपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए सहरसा के खिलाफ 178 गेंदों में नाबाद 332 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी ने बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वन-डे प्रतियोगिता में नाबाद तिहरा शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले 2002 काउंटी के प्रथम श्रेणी के वन-डे मैच में सरे की ओर से अली ब्राउन ने ग्लेमोर्गन के विरुद्ध रिकॉर्ड 268 रन की पारी खेली थी। वैसे वन-डे में भारत के रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 264 रन बनाए हैं। वैभव वन-डे क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय हैं।
विदित है कि वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। वह बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने छह साल की उम्र में खेलना शुरू किया और मात्र 7 साल की उम्र में एक क्रिकेट एकेडमी में शामिल हो गए, जहां उन्हें पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा से ट्रेनिंग मिली।
राहुल द्रविड़ के बेटे संग कंगारुओं का निकालेंगे दम
आपको बता दें कि समित द्रविड़ का चयन भी भारतीय टीम में हुआ है। दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अंडर-19 टीम में जगह मिली है। BCCI ने शनिवार को यानी 31 अगस्त को टीम का ऐलान किया है। समित द्रविड़ को 4 दिवसीय टेस्ट मैच और वन-डे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 श्रृंखला का आगाज 21 सितंबर से होगा। इस सीरीज में 2 चार दिवसीय टेस्ट और 3 वन-डे मैच खेले जाएंगे।
चार दिवसीय टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम
वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा (वीसी) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (c) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगलिया (डब्ल्यूके) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह ( पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)।