बड़ी कामयाबी : BEGUSARAI के लाल ज्योतिष को गुगल से मिला एक करोड़ का पैकेज..

Edited By:  |
Reported By:
BIHAR KO EK KARORE KA PACKAGE. BIHAR KO EK KARORE KA PACKAGE.

Begusarai:-बिहार के बेगूसराय के लाल ज्योतिष कुमार ने बड़ी कामयाबी हासिल की है...दुनियां के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने ज्योतिष को एक करोड़ के पैकेज पर युजर एक्सपीरियंस रिसर्चर के पोस्ट पर काम करने का मौका दिया है.ज्योतिष की इस कामयाबी से परिवार के साथ ही आस-पास के लोग भी खुश हैं वहीं पढाई करने वाले युवा भी उत्साहित हैं और अपने कैरियर को लेकर ज्योतिष से सलाह लेने आ रहें हैं.ज्वाईन करने के बाद गूगल ने लैपटॉप सहित अन्य जरूरी सामग्री ज्योतिष के घर भिजवाया है,ताकि वे अपने घर से ही अपनी टीम को जॉइन कर सकें।

बताते चलें कि ज्योतिष कुमार बेगूसराय के लाखो गांव के शिक्षक ललित चौधरी के पुत्र हैं.ज्योतिष ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक निजी स्कूल से हुई थी जबकि दसवीं बीएसएस कॉलेजिएट से और इंटरमीडिएट जीडी कालेज से फर्स्ट डिवीजन में उतीर्ण होने के बाद चेन्नई के एक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिकस ब्रांच में बीटेक की। एमटेक पास आउट करने के बाद आईआईटी दिल्ली से पीएचडी के लिए एंट्रेंस पास कर ह्यूमेन एन्ड कम्प्यूटर एजूकेशन विषय पर साल 2020 में पीएचडी पूरा किया।उसके बाद उसे गूगल से इतना बड़ा ऑफर मिला है,जिसे उन्हौने स्वीकर कर काम शुरू कर दिया है.ज्योतिष ने अपने परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने पढाई के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी..

वहीं ज्योतिष की इस कामयाबी पर उसके माता-पिता ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ज्योतिष दो बहनों का इकलौता भाई हैं।वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज था और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि ज्योतिष एक दिन जरूर कामयाबी के शिखर पर जाएगा।ज्योतिष की कामयाबी से आस-पास के युवा भी अपने कैरियर के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं.