बिहार के रजनीश कुमार बने टॉपर : वैशाली के कशिश राज को भी मिली बड़ी सफलता, NICE 23 का एलान


PATNA :बिहारी छात्रों ने एक बाऱ फिर अखिल भारतीय स्तर पर अपनी सफलता का झंडा गाड़ा है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की परीक्षा का परिणाम सामने आया है जहां बिहारी छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की है।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, NITIE के तत्वावधान में 19 मार्च को आयोजित और एक्स्ट्रा सी द्वारा प्रशासित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (NICE 23) की घोषणा कर दी गई है। वैशाली इंजीनियरिंग कॉलेज के रजनीश कुमार ने इस बार टॉप किया है।संबंधित जोन में पहले टीज़र राउंड के विजेताओं की घोषणा भी कर दी गई है। कशिश राज जो गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज वैशाली (पूर्वी क्षेत्र) के छात्र हैं उन्हें विजेता घोषित किया गया है।
लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल (पश्चिम क्षेत्र) की छात्रा अंकिता भारद्वाज और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (उत्तर क्षेत्र) की छात्रा ईशा को भी सफल घोषित किया गया है। जबकि पणिमलार इंजीनियरिंग कॉलेज तमिलनाडु (दक्षिण क्षेत्र) की छात्रा दिव्या के और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मेघालय (उत्तर पूर्व क्षेत्र) के छात्र कुमार शंकर को भी विजेता घोषित किया गया है।