Bihar News : बिहार में नये पुल के क्षतिग्रस्त होने पर मचा हड़कंप, खौफ में मुसाफिर, उठने लगे सवाल

Edited By:  |
Reported By:
bihar ke khagaria me bridge me aayi darar bihar ke khagaria me bridge me aayi darar

Khagaria :बिहार में एक और पुल में दरार की ख़बर सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। जी हां, खगड़िया में NH -31 पर बने नवनिर्मित पुल में दरार आने लगी है। गंडक नदी पर 15.50 करोड़ की लागत से बने फोर लेन पुल के बीच के ऊपरी भाग के एक हिस्से में धीरे-धीरे धंसान होने लगी है।


पुल में दरार आने पर मचा हड़कंप

फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। अगुवानी पुल के धंसने की यादें ताजा होने लगी हैं। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने पुल के धंसान वाले हिस्से की तरफ वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। बताया जाता है कि पुंज लोयल पुल निर्माण कंपनी साल 2017 से पुल बना रही थी, जिसका निर्माण कार्य 2023 में पूर्ण हुआ। पुल के निर्माण कार्य के बाद अप्रैल 2023 में टेस्टिंग के लिए पुल को आमलोगों के लिए शुरू कर दिया गया लेकिन कुछ ही महीनों में इस पुल में धंसान की खबर आने लगी है।



इलाके के लिए बेहद खास है पुल

गौरतलब है कि खगड़िया बस स्टैंड के पास NH 31 पर बना यह पुल खगड़िया को न केवल पटना समेत के कई बड़े शहरों से जोड़ता है बल्कि उत्तर बिहार को पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों से भी जोड़ता है।


Copy