बिहार के हाथियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की सुरक्षा में तैनाती, तस्करों को याद दिलाएंगे नानी
Edited By:
|
Updated :12 Aug, 2023, 03:11 PM(IST)
Reported By:
बेतिया : खबर बेतिया से है जहाँ 900 वर्ग किलोमीटर में फैले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब मानसून सीजन में हाथियों को दी गई है। नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि रिजर्व के जंगल मे तस्करों और शिकारियों से दुर्गम इलाकों में पहुंचकर दो दो हाथ करने के लिए तैयार है।
दरअसल इन इलाके में लगातार बारिश और पहाड़ी नदियों के जलस्तर में वृद्धि के बाद जंगल के अंदर पहुंच पाना सम्भव नहीं हो पा रहा था। परिस्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट हाथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वाल्मीकि रिजर्व में लाए गए 6 हाथियों की टोली आजकल जंगल मे ड्यूटी बजा रही हैं और पूरे निष्ठा के साथ जंगल की रखवाली में जुटी हैं। वनकर्मियों का सबसे भरोसेमंद साथी के रूप में हाथी जंगल के चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रहे हैं।