मानसिक रोगियों के लिए बड़ा तोहफा. : बिहार के पहले मानसिक आरोग्यशाला का CM नीतीश और DY.CM तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन
Edited By:
|
Updated :16 Sep, 2022, 12:58 PM(IST)
Reported By:
आरा-बिहार में एकलौते मानसिक आरोग्यशाला की शुरूआत हो गई है..इस आरोग्यशाला का उद्घाटन खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया है.इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
बताते चलें कि मानसिक रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए अब झारखंड के कांके जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,बल्कि उनका इलाज कोयलवर में बने मानसिक आरोग्यशाला में किया जा सकेगा.भोजपुर के कोयलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान बिमहास का निर्माण किया गया है.इस संस्थान में नए भवन के साथ 272 बेड का आधुनिक अस्पताल बनाया गया है और इसपर करीब 130 करोड़ रुपए खर्च हुआ है.