बिहार झारखंड का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार : चतरा पुलिस ने कुख्यात को किया अरेस्ट, 15 लाख की अफीम के साथ शिकंज में लिया

Edited By:  |
Bihar Jharkhand's most wanted arrested: Chatra police arrested the notorious person, caught him with opium worth Rs 15 lakh Bihar Jharkhand's most wanted arrested: Chatra police arrested the notorious person, caught him with opium worth Rs 15 lakh

चतरा :झारखंड और बिहार का कुख्यात अपराधी लालू साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चतरा की सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की. थाना क्षेत्र के कठौतिया से पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जप्त किया है. जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे से 2 किलो 700 ग्राम गिला अफीम, पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधी लालू साव पर हत्या, लूट समेत एक दर्जन से अधिक संगिन जुर्म को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस ने उसे बहन के घर से दबोचा है. एसडीपीओ संदीप सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि बरामद अफीम का मूल्य बाजार में लगभग 15 लाख रुपया है. सदर थाना में गिरफ्तार अपराधी लाल साहू के विरुद्ध हत्या लूट डकैती आर्म्स एक्ट और छिनतई जैसे जघन्य अपराध के कई मामले दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी और उसका गिरोह थाना इलाके में लगातार छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया करता था. हालांकि पुलिस पूर्व में गिरोह में शामिल कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर सीसीए के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. उसके अलावा सदर थाना चतरा में कई मामले में वह वांछित था. पुलिस उसको पकड़ने के लिये लगातार कोशिश कर रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि लालू साव का गिरोह लगातार लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया करता था. इतना ही नहीं गिरोह अफीम की तस्करी में भी शामिल था.

चतरा से चंदन की रिपोर्ट