BIHAR ELECTION 2025 : इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के संरक्षक आई.पी. गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से की मुलाकात

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पटना:बिहार की राजनीति में इस समय सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज है. इसी कड़ी में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP)के संरक्षक आई.पी. गुप्ता ने पटना में राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. यह मुलाकात न सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है,बल्कि इसे महागठबंधन में सीटों के बंटवारे से पहले की निर्णायक बातचीत के रूप में देखा जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई महत्वपूर्ण सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई. माना जा रहा है कि इंडियन इंक्लूसिव पार्टी ने महागठबंधन के भीतर कम से कम 3-4 विधानसभा सीटों की मांग की है, जिनमें से कुछ पर सहमति भी बन गई है.

जानकारी के अनुसार,आई.पी. गुप्ता ने तेजस्वी यादव के सामने अपने संगठन की ताकत,कार्यकर्ताओं की सक्रियता और क्षेत्रीय समीकरणों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया. तेजस्वी यादव ने भी पार्टी के योगदान और संभावनाओं पर सकारात्मक रुख दिखाया.

Ip गुप्ता का उद्देश्य गठबंधन को मजबूत करना है. तेजस्वी यादव से सार्थक बातचीत हुई है, बहुत जल्द सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.”

इधर राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में महागठबंधन की सीटों का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है.

विश्लेषकों का मानना है कि अगर इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को मनचाही सीटें मिल जाती हैं,तो यह पार्टी महागठबंधन के लिए ग्रामीण और पिछड़े वर्ग के वोटों में बड़ी सेंध लगाने वाली साबित हो सकती है.

कुल मिलाकर, आई.पी. गुप्ता और तेजस्वी यादव की यह मुलाकात आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की राजनीतिक दिशा तय करने वाली साबित हो सकती है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--