BIHAR ELECTION 2025 : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दरभंगा में एनडीए के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा वोट

Edited By:  |
Reported By:
bihar election 2025 bihar election 2025

दरभंगा: बिहार केदरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सोनकी पंचायत सरकार भवन परिसर में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बिहार के मंत्री जनक राम ने चुनावी सभा किया. उन्होंने जनता से एनडीए उम्मीदवार ईश्वर मंडल को मतदान करने की अपील की. इस मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही. मौसम खराब रहने के बावजूद सहभागिता उल्लेखनीय रही. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम भी देखे गए.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमन्त्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं“जानकी की धरती”पर आशीर्वाद लेने आई हूँ और महिलाओं व माताओं से भावनात्मक जुड़ाव है. उन्होंने अपने संबोधन में मौजूदा स्थानीय नेतृत्व और लालटेन-युग के विधायक पर तीखा हमला किया और कहा कि वे क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से कष्ट देकर बैठे हैं.

रेखा गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ललित यादव पर कड़ी टिप्पणी की और उन्हें “खूंखार अपराधी” व “जंगलराज” का प्रतीक करार दिया और कहा कि इस बार ललित यादव को उखाड़ फेंकना है. सभा में स्थानीय मुद्दों के अलावा महिलाओं, शिक्षा और रोज़गार पर ज़ोर दिया गया.