BIHAR ELECTION 2025 : एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में एलजेपी (रामविलास) की दमदार उपस्थिति, शीर्ष नेता हुए शामिल
NEWS DESK : बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एकजुटता और मजबूती का बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान खुद गोविंदगंज विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राजू तिवारी के नामांकन में शामिल हुए. यह नामांकन एलजेपी (आरवी) के लिए न सिर्फ संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन होगा बल्कि गठबंधन के भीतर पार्टी की भूमिका को भी और सशक्त करेगा.
इसी क्रम में बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती भी नामांकन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. वे चेनारी विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी मुरारी गौतम के नामांकन में सासाराम में शामिल होंगे.
वहीं,खगड़िया सांसद राजेश वर्मा भी बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अमित रानू के नामांकन में भाग लेंगे.
इन तीनों नामांकनों के दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
पार्टी का मानना है कि यह उपस्थिति गठबंधन के भीतर समन्वय और संगठन की मजबूती का प्रतीक है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा हमारे नेता चिराग पासवान जी के मार्गदर्शन में पूरी पार्टी चुनावी मैदान में एकजुटता के साथ उतरी है. हर प्रत्याशी के साथ एलजेपी (रामविलास) मजबूती से खड़ी है. आगामी चुनाव में एनडीए एकजुट होकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा.
अंकिता की रिपोर्ट--