BIHAR ELECTION 2025 : भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कांग्रेस नेता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-बछवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा का एजेंट
पटना:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बछवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार गरीब दास पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में2020में बछवाड़ा सीट भाकपा को मिली थी, उस वक्त भी गरीब दास ने निर्दलीय लड़कर भाजपा की मदद की थी.
2024के लोकसभा चुनाव में भी गरीब दास ने भीतर ही भीतर भाजपा उम्मीदवार की मदद की थी.2025के विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन में भाकपा को बछवाड़ा सीट मिली हुई है. इसके बावजूद गरीब दास को कांग्रेस ने सिंबल दे दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान गरीब दास की भाजपा उम्मीदवार के साथ बैठक की सूचना भी मिली है. इससे साफ हो रहा है कि गरीब दास भाजपा एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं.
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि गरीब दास के परिवार का भाजपा से मिलीभगत का पुराना इतिहास है. फरवरी 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस का समझौता हुआ था. राजद से तत्कालीन विधायक स्वर्गीय उत्तम यादव उम्मीदवार थे, लेकिन कांग्रेस नेता रामदेव राय बागी हो गए थे और भाजपा की मदद ली थी. उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ती रही है. लेकिन बछवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार और उनका परिवार हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों की मदद की है और भाजपा से मदद ली है. बछवाड़ा से भाकपा उम्मीदवार अवधेश राय का संघर्षों का इतिहास है. इस बार बछवाड़ा से भाकपा उम्मीदवार की रिकार्ड वोटोंसेजीतहोगी.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--
 
                                




