BIHAR ELECTION 2025 : बैकुंठपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने किया नामांकन दाखिल, जनसभा में दिखाई ताकत

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बुधवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी एवं भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने विधिवत रूप से सदर डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किया.

नामांकन के दौरान मिथिलेश तिवारी के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और हजारों समर्थक मौजूद रहे. समर्थकों ने ढोल-नगाड़े और नारों के बीच अपने नेता का भव्य स्वागत किया. पूरा इलाका “जय श्री राम”, “भाजपा जिंदाबाद”, और “मिथिलेश तिवारी जीतेंगे” जैसे नारों से गूंज उठा. नामांकन दाखिल करने के बाद मिंज स्टेडियम में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए.

मंच से बोलते हुए एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बैकुंठपुर की जनता भाजपा और एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है,और इस बार क्षेत्र में फिर से विकास की लहर दौड़ेगी. वहीं,वर्तमान विधायक मुकेश तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा -“हम गोपालगंज जिले की सभी छह विधानसभा सीटें जीतने वाले हैं. किसी भी पार्टी से हमारी कोई लड़ाई नहीं है- क्योंकि जनता ने पहले ही मन बना लिया है कि इस बार फिर एनडीए को ही जिताना है.”उन्होंने हंसते हुए कहा कि, “इस बार हमने बैकुंठपुर में चुनावी रणनीति में‘एसीसी सीमेंट’का प्रयोग किया है,इसलिए हमारी जीत पूरी तरह पक्की है!”सभा में उपस्थित भीड़ ने तालियों और नारों से इस बयान का स्वागत किया.

कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे. पूरे नामांकन मार्ग और स्टेडियम परिसर में पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास,शिक्षा,सड़क और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं,और जनता का भरोसा एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कायम है. नामांकन और जनसभा के साथ ही बैकुंठपुर में चुनावी माहौल पूरी तरह गरम हो गया है,जहां एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--