झुंड से बिछड़ा हाथी गांव में घुसा : ग्रामीणों ने मशाल से खदेड़ा

Edited By:  |
Villagers chased away with torches Villagers chased away with torches

लोहरदगा:-लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड में देर रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब एक झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी अचानक गांव में घुस आया। हाथी के प्रवेश करते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए। कई घरों के पास घंटों तक हाथी की आवाजाही से लोग पूरी रात दहशत में रहे ।


सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास शुरू किया। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथी को आबादी से दूर ले जाने की रणनीति बनाई। ग्रामीणों ने मशालें जलाकर तथा पटाखे फोड़कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की। इस दौरान सभी लोग पूरी सतर्कता के साथ वनकर्मियों का सहयोग करते रहे, ताकि कोई हादसा न हो ।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथी संभवत भोजन की तलाश में झुंड से अलग होकर गांव की ओर भटक आया होगा। अधिकारी लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि वह गांव से सुरक्षित रूप से बाहर निकलकर जंगल की ओर लौट जाए।


इस पूरी घटना के दौरान सौभाग्य से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है हालांकि ग्रामीणों ने फसलों और कच्चे घरों को नुकसान की आशंका जताई है। विभाग ने नुकसान का आकलन करने और प्रभावित ग्रामीणों की सहायता का आश्वासन दिया है।


फिलहाल ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे घरों से बाहर न निकालें भीड़ न लगाएं और किसी भी स्थिति में हाथी के करीब जाने का प्रयास न करें। वन विभाग की टीम लगातार मौके पर डटी हुई है और हाथी की गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी रख रही है। यह घटना एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष के बढ़ते खतरे की ओर ध्यान आकर्षित करती है।