BIHAR ELECTION 2025 : वीवीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ने हेतु कई लोगों ने प्रत्याशी के लिए रखा अपना पक्ष
Edited By:
|
Updated :10 Oct, 2025, 07:24 PM(IST)
पटना : आज विकास वंचित इंसान पार्टी कार्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सम्मानित लोगों ने विधानसभा चुनाव में वीवीआईपी से उम्मीदवारी के लिए अपना पक्ष रखा. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप निषाद जी ने कहा है कि पार्टी चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा निषादों को उम्मीदवार बनाकर उतारेगी और निषाद समाज को वरीयता देगी. बहुत जल्द पार्टी प्रेस कांफ्रेंस करके अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार जी ने की.
बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चौधरी, प्रदीप तिवारी , अभिषेक कुमार , अश्विनी , विशाल निषाद, के डी यादव , अविनाश कुमार, सुमित कुमार , कृष्णा कुमार , प्रकाश कुमार , शशांक यादव आदि उपस्थित रहे. पार्टी पूरी ताकत से ये चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.