Bihar News : सड़क पर उतरा बिहार कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड, नीतीश सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, जमकर की नारेबाजी
Edited By:
|
Updated :22 Jul, 2024, 03:23 PM(IST)
Reported By:


PATNA :बिहार में दलित और महादलित समाज पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने सोमवार को सड़क पर प्रदर्शन किया। पटना के मिलर हाई स्कूल से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले।
राज भवन मार्च के दौरान कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को इनकम टैक्स चौराहे पर ही रोक दिया गया। इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष आदित्य कुमार पासवान ने कहा कि दलित और महादलित पर अत्याचार किया जा रहा है। उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। इसके खिलाफ आज कांग्रेस सड़क पर है।
वहीं, मौके पर मौजूद डीएसपी ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ पांच नेताओं को राजभवन ले जाने की बात कही है और इनकम टैक्स पर प्रदर्शन को समाप्त किया गया।