'आपाधापी में हुई दिल्ली की घटना' : केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, लालू प्रसाद पर कसा तंज, कहा : महाकुंभ में स्नान करने का है महत्व

Edited By:  |
Reported By:
Big statement of Union Minister Jitan Ram Manjhi on Delhi accident Big statement of Union Minister Jitan Ram Manjhi on Delhi accident

GAYA :नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के दौरान घटना घटी है. इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए लोग जा रहे थे, इसी में आपाधापी के कारण यह घटना घटी है. यह घटना बहुत ही दुखद है.

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि योगी सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. वहां पर 40 से 50 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. इन दिनों भीड़ बढ़ी हुई है. पहले जाने के चक्कर में आपाधापी में इस तरह की घटना घट गई है और सरकार लोगों को मुआवजा दे रही है.

उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे पहले टीका नहीं लगाते थे लेकिन अब टीका लगाने लगे हैं, जिस तरह से चारधाम का महत्व है, उसी तरह से जहां नदियों का संगम है, वहां भी स्नान करने का अपना महत्व है.

वहीं, रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हारता है, वह इसी तरह की बात करता है. कहता है कि आकर फारिया लो. लाल यादव अब तैयार रहे, जल्द ही चुनाव होने वाला है. उसमें उन्हें समझ में आ जाएगा. अभी विगत चुनाव में उन लोगों की क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी हुई नहीं है. बहुत जल्द इस चुनाव में भी उन्हें पता चल जाएगा.