'लोकतांत्रिक तरीके से होगा दिल्ली CM का फैसला' : केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा : बिहार में भी होगी NDA की जीत

Edited By:  |
Reported By:
 Big statement of Union Minister Jitan Ram Manjhi  Big statement of Union Minister Jitan Ram Manjhi

GAYA :गया के एपी कॉलोनी स्थित अर्श सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रांगण में ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए. इसके अलावा शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सक, शिक्षाविद एवं गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए. आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

इस दौरान मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का निर्णय लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकतांत्रिक सोच की सराहना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी किसी पर अपनी सोच को थोपते नहीं हैं. दिल्ली में जो 48 लोग चुने गए हैं, उन्हीं के बीच से सीएम का चयन होगा. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री का भी यही रुख रहेगा. इस विषय में किसी प्रकार की टिप्पणी या घोषणा करना उचित नहीं है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पूरे देश को लाभ पहुंचा रहे हैं. उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स-फ्री किए जाने का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा कदम है, जिससे जनता को राहत मिली है. प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है. बिहार की जनता इसे बखूबी समझ रही है और इसका लाभ 2025 के विधानसभा चुनाव में मिलेगा. उन्होंने कहा की प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया आ रहे हैं और निश्चित रूप से गयावासियों को बड़ी सौगात मिलेगी.