'बिहार की उम्मीदों को उड़ान देने वाला है बजट' : RLJP अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान, कहा : सूबे का होगा चौमुखी विकास


PATNA :राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने केन्द्रीय बजट को विकसित भारत का निर्माण करनेवाला बजट बताया। पशुपति पारस ने कहा कि वर्तमान बजट में केन्द्र की एनडीए सरकार का समृद्ध भारत के निर्माण करने का दूरगामी सोच दिखता है।
नरेन्द्र मोदी 3.0 सरकार का बजट पूरी तरह से गरीब, महिला, युवा, किसान, गांव और गरीबों के लिए समर्पित है। पशुपति पारस ने आगे कहा कि यह आम बजट बिहारवासियों के उम्मीदों को उड़ान देनेवाला बजट है, इस बजट से बिहार का सर्वांगीण और चौमुखी विकास होगा। बिहार में प्रगति और विकास की नयी गाथा लिखने आधुनिक बिहार का निर्माण करने में वर्तमान बजट बेहद ही सहायक होगा।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी केन्द्र की एनडीए सरकार के आम बजट को क्रांतिकारी बजट बताया और कहा कि वर्तमान बजट में केन्द्र ने बिहार को सुपर पैकेज देने का काम किया है, जिससे बिहार का आनेवाला दिनों में कायाकल्प होगा। इस बजट से पूरे बिहारवासियों में उत्साह का वातावरण दिख रहा है।
केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा बिहार के हितों को ध्यान में रखते हुए सर्वसमावेशी और सर्वकल्याणकारी बजट देने के लिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करती है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनू, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र विश्वकर्मा ने भी केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट में बिहार को विशेष पैकेज देना बेहद ही सराहनीय निर्णय है।