'बिहार को विशेष राज्य के दर्जे से मिला अधिक' : सांसद शांभवी चौधरी का बड़ा बयान, थानेश्वर मंदिर में पति के साथ की पूजा-अर्चना
SAMASTIPUR : समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने शनिवार को थानेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। समस्तीपुर पहुंची सांसद शांभवी चौधरी का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में आज उनके कई कार्यक्रम है।
समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने थानेश्वर मंदिर में अपने पति के साथ पूजा अर्चना की और फिर भगवान भोले से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सावन का महीना चल रहा है और सोमवार के दिन सत्र के दौरान मंदिर आना संभव नहीं हो सकेगा इसलिए आज भगवान भोले के दर्शन के लिए पहुंची हूं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष विशेष राज्य के दर्जे को लेकर हाय तौबा मचाए हुए हैं। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे से अधिक मिला है, जहां एक तरफ I.N.D.I.A गठबंधन के नेता कहते है कि बिहार को बहुत कुछ मिला है तो दूसरी तरफ I.N.D.I.A गठबंधन के लोग कहते हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला। हम मानते हैं कि बिहार को केंद्र सरकार ने विशेष राज्य के दर्जे से अधिक दिया है जिससे कि बिहार का विकास और बढ़ेगा।